कलेक्टर ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
रायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। डॉ भुरे ने विभागीय अधिकारियों से कहा की हमेशा समन्वय बनाकर काम करें तथा शासन के दिए हुए लक्ष्य को समय पर पूरा कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासकीय भवनों में रंगाई, पोताई गोबर पेंट से ही की जाए। गोबर पेन्ट की खरीदी गौठानों से करने कहा।
कलेक्टर डॉ भुरे ने कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स की आवश्यक तैयारी की संबंध मे अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी अद्यतन करने तथा सभी हितग्राही को लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा वार राज्य सरकार की अभिनव एवं नवीन नीतियों से लाभान्वितों की जानकारी मांगी। कलेक्टर ने सुपोषण अभियान, गौठान एवं ग्रामीण आजीविका केन्द्र तथा बाडी योजना, स्व-सहायता समूह की गतिविधियां, सी मार्ट सहित, स्वास्थ्य सूचकांकों में हुआ सुधार, मुख्यमंत्री हाट बाजार चिकित्सा योजना तथा धनवंतरी मेडिकल स्टोर, नगरीय निकाय में किए गए नवाचार, डीएमएफ से किए गए विकास कार्य, आय वृद्धि हेतु आरंभ की गई अन्य योजनाओं के लाभान्वित, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, स्वामी आत्मानंद कॉलेज, नवीन सड़कों का निर्माण, राजीव किसान न्याय योजना, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता, हॉस्टल आश्रम उन्नयन, रीपा मिलेट उत्पादन संग्रहण, प्रसंस्करण सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिले के गौठानो में आवश्यक चारा और पानी के साथ-साथ बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। आगामी खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मात्रा में बीज, खाद और उर्वरक की व्यवस्था करने कहा। बारिश के पूर्व जिले के ऐसे सभी जगहों जहां पर अनावश्यक जल भराव होता है, वहाँ पानी निकासी की व्यवस्था हो। कलेक्टर डॉ भुरे ने जिले के सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बारिश के पहले नाले - नालियों की साफ-सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि बरसात के समय नालियों का गंदा पानी सड़क और घरों में ना घुसे। बरसात के दिनों में निचली बस्तियों के घरों में पानी नही घुसना चाहिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को इस संबंध में समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने गत् दिवस जिले में हुए मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों, घोषणाओं एवं शिकायतों से संबंधित विषयों पर अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किए।इसी तरह उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से गोबर खरीदी , वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तथा विक्रय हेतु शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने कहा। बैठक में नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन.आर. साहु, अपर कलेक्टर श्री बी.बी.पंचभाई्, श्री गजेन्द्र ठाकुर एवं श्री बी.सी.साहू एवं सभी एस.डी.एम तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा लंबित प्रकरणों को पूरा करने निर्देशित किया। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित किया।। उन्होंने स्कूल सहित शासकीय भवनों की पुताई गोबर पेंट से करने के संबंध में जानकारी ली और कहा की गौठानो से ही गोबर पैंट खरीदी जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों को जमीन की आवश्यकता के संबंध में भी चर्चा किया। कलेक्टर डॉ भुरे ने जन चौपाल और लोकसेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किए। कलेक्टर ने जिले में अवैध निर्माण के नियमतिकरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।