गोगपा के मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता ने लगाई आर्थिक सहयोग की गुहार।

गोगपा के मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता ने लगाई आर्थिक सहयोग की गुहार।

रायपुर/ न्यूज - जब किसी राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने तन मन से पार्टी की सेवा करते तो पार्टी कभी भी दायित्व बनता है कि कार्यकर्ताओं को अनदेखी ना करें  क्योंकि कहा जाता है कि कार्यकर्ताओं द्वारा ही अपने नेताओं को नये स्वरूप में लाने में सबसे बड़ा योगदान कार्यकर्ताओं का होता है मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी से अलग होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामील होकर अपने क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एक अहम स्थान बनाने वाले स्व लाखन सिंह सिदार है जो आज हमारे बीच (गोगपा) में नहीं रहे सूत्रों के अनुसार पता चला कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को अपने जीवन काल में समर्पित कर तन मन से पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा की है सूत्रों के अनुसार विगत वर्षो पार्टी के किसी कार्य से जा रहें थे उसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए जिससे उनकी जान नहीं बचाया जा सका मालूम हो कि स्व लाखन सिंह सिदार अपने बुजुर्ग माता पिता व छोटे भाई की जिम्मेदारी थी जो परिवार की देखभाल अपने स्तर पर कर अपने परिजनों का भरण पोषण करतें आ रहे थे परन्तु  (मृत कार्यकर्ता) के मृत्यु पश्चात पार्टी द्वारा बुजुर्ग माता पिता का किसी प्रकार संज्ञान नहीं लिए जाने से बुजुर्ग माता पिता की आर्थिक स्थिति ख़राब हो चली परन्तु पार्टी के किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान ना लिया जाना बेहद शर्मशार कर देनी वाली बात सामने आ रही है मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता आज के दौर में बेहद आर्थिक परेशानियों से गुजरते नजर आ रहे हैं बुजुर्ग माता पिता की आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होने की स्थिति में बुजुर्ग माता पिता द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी को आवेदन कर आर्थिक सहयोग करने की निवेदन पत्र लिखकर सहयोग करने की आशा व्यक्त की है जिस पर अध्यक्ष द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी,को पत्र लिखकर मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की बात रखी गई है तथा अध्यक्ष द्वारा अपने संभाग स्तर पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को आदेशित किया गया की हर संभव पीड़ित बुजुर्ग माता पिता की आर्थिक सहयोग करने स्तर पर किया जाए जिससे मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता को आर्थिक सहयोग होने से जीवन यापन में किसी प्रकार आर्थिक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े , राजधानी हलचल टीम ने जब संभाग अध्यक्ष से इस पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हर संभव प्रयासरत हैं कि मृत कार्यकर्ता स्व लाखन सिंह सिदार के बुजुर्ग माता पिता को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा, स्व लाखन सिंह सिदार हमारे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता में से एक थे राजधानी हलचल टीम ने जब संभाग अध्यक्ष से पूछा कि मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता को किस प्रकार और कितना आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा सकता है इस उन्होंने बताया कि यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर निर्भर करता है कि वे किस स्तर पर आर्थिक सहयोग करेंगे साथ ही बताया कि मैं संभाग अध्यक्ष स्तर पर अपने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को आदेशित किया है कि हर संभव मृत कार्यकर्ता स्व लाखन सिंह सिदार के बुजुर्ग माता पिता को अपने अपने स्तर पर तत्काल सहयोग किया जाऐ, राजधानी हलचल टीम ने जाना कि विगत वर्षों से मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता - परिजनों की संज्ञान नहीं लिया जाना प्रश्नचिन्ह लगते नजर आ रहा है आज चुनावी दौर है कहीं यह आर्थिक सहयोग किये जाने वाली चुनावी जुगलबंदी बनकर ना रह जाए खैर देखना यह बाकी है कि मृत कार्यकर्ता के बुजुर्ग माता पिता को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किस प्रकार आर्थिक सहयोग करती है या फिर चुनावी जुमला बनकर रह जाती है ।