गोगपा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा राशि व भू स्वामी बृजलाल देवांगन के खिलाफ कार्यवाही की मांग

गोगपा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा राशि व भू स्वामी बृजलाल देवांगन के खिलाफ कार्यवाही की  मांग

मृत बच्चों को मुआवजा राशि दी जाने व भू स्वामी बृजलाल देवांगन के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर गोंगपा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। मालूम हो कि 
आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत भू स्वामी बृजलाल देवांगन के लापरवाही के कारण दो मासूम बच्चों की गहरे गड्ढे पानी में डूब जानें से मौत हो गई   निर्माणाधीन स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में दो बच्चे डूब गए हैं.  बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई है  घटना से इलाके में सनसनी फैल हुईं है अश्विनी नगर,  स्थित पूर्व सरस्वती हासपिटल के निर्माणाधीन स्थल पर खोदे गए गहरे गड्ढो को खुला छोड़ घटना को दावत दिया गया . वहीं लोगों ने पानी में डूबे बच्चों को फौरन निकाला. बच्चों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जिसमें  बच्चों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. गड्ढे में डूबने वाले दोनों बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष से तकरीबन बताई जा रही है.  घटना समय करीब दोपहर के एक से दो बजे के करीब का है पीड़ित परिजनों के शिकायत पर थाना आजाद चौक ने संज्ञान नहीं लिया देर शाम तक जब मामला दर्ज नहीं किया गया तब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जनसेवक फरीद कुरैशी के साथ भारी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश रहा है. जनसेवक कुरैशी ने राजधानी हलचल टीम को बताया कि शहर के अंदर इतनी बड़ी लापरवाही से दो मासूम बच्चों की अकास्मिक मौत होने से नगर निगम व भू स्वामी  ज़िम्मेदार हैं  ऐसे भू स्वामी नियमों के विपरित कार्य करते देखे पाए जाते हैं निगम की सांठगांठ से ही ऐसा संभव है जो ऐसे भू स्वामियों पर कार्यवाही करने से पीछे हटते हैं जिससे ऐसे अप्रिय घटनाओं का सामना सीधे-  साधे लोग, मासूम बच्चों को करना पड़ता है जो हादसे का रूप ले लेती है कुरैशी ने आरोप लगाया कि राजधानी रायपुर के अंदर इतनी बड़ी घटनाएं हो जाने के पश्चात् शासन प्रशासन के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी ना होना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है इस बडी दुखद घटना व गैरजिम्मेदार भू स्वामी के खिलाफ  निष्पक्ष जांच कमेटी बैठाई जाऐ  भू स्वामी द्वारा कोर्ट के आदेशों का उलंघन कर अपनी जिम्मेदारीयो से पीछे हटकर घटनाओं को दावत देते फिर रहे हैं कुरैशी ने कहा कि भू स्वामी बृजलाल देवांगन के निर्माणाधीन स्थल, दस्तावेजों की जांच किया जाए, तत्काल घटना स्थल (निर्माणाधीन स्थल) को सीलबंद किया जाना चाहिए, जोन क्र 05 के अधिकारी कर्मचारियों को चाहिए कि ऐसे निर्माणाधीन स्थलों पर निष्पक्ष निरिक्षण किया जाना चाहिए क्योंकि जोन क्र 05 के अधिकारी कर्मचारियों की भी गैरजिम्मेदारी, लापरवाही दिखती नजर आ रही है इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश नज़र आ रहा है विरोध प्रदर्शन पश्चात थाना आजाद चौक पुलिस ने आरोपी भू स्वामी बृजलाल देवांगन के खिलाफ धारा 288-आईपीसी 304ए-आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया , जनसेवक फरीद कुरैशी ने मृत बच्चों के परिजनों को 50-50 लाख रू मुआवजा राशि देने तथा भू स्वामी बृजलाल देवांगन के निर्माणाधीन स्थल निर्माण से संबंधित समस्त दस्तावेजों की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रख ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, उपाध्यक्ष मुकेश देवांगन, इलियास हुसैन, शहबाज ख़ान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।