छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री के अपील पर दागे सवाल ,
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री के अपील पर दागे सवाल ,
पूछा बर्खास्त कर्मचारी कैसे काम पर लौटे ,
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के पांच सूत्रीय मांगों पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संज्ञान ना लिए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 16-17 दिनों से बैठें हुए हैं फेडरेशन ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों पर लगातार कर बर्खास्तगी व निलंबन किया जा रहा है फेडरेशन का कहना है कि अभी तक उनकी मांगों के संबंध में विभाग द्वारा नहीं किया गया ना ही प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा गया फेडरेशन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कमर्चारियों को बर्खास्त कर रही है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री काम पर वापस लौटने की अपील करते मिडिया में वाहवाही लूटते दिख रहे हैं फेडरेशन स्वास्थ्य कर्मियों ने सवाल उठाया कि बर्खास्त कर्मचारी काम पर कैसे लौटे क्योंकि विभाग द्वारा उन्हें सेवा से निकाल दिया गया है फिर यह दोहरी नीति समझ से परे है एक तरफ काम पर लौटने की अपील किया जा रहा है दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेवा से बाहर किया जा रहा है अब कर्मचारी काम पर लौटे तो भी कैसे लौटे , स्वास्थ्य फेडरेशन कर्मचारियों के पास आंदोलन के अलावा अन्य कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है जन सेवी संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से पत्र के माध्यम से मांग रखी गई है फेडरेशन के मांगों को पूर्ण करने एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए अपील किया गया है परन्तु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मांगों पर संज्ञान ना लिया जाना जन स्वास्थ्य पर किस दुष्परिणाम को न्योता दिया जा रहा हैं यह देखना बाकी है ।