कलेक्टर ने नवगुरूकुल परिसर का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं संबंधी दिए निर्देश
रायपुर न्यूज/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा आज सुबह फुण्डहर स्थित नवगुरूकुल हॉस्टल का निरीक्षण किया और निवासरत छात्राओं को दिये जा रहे नाश्ते का स्वाद चखा। कलेक्टर ने गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए अन्य आवश्यक निर्देंश दिए। उन्होंने नवगुरुकुल परिसर की सिक्योरिटी सिस्टम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने करने के दिये निर्देश दिए।
इसके साथ ही नवगुरुकुल परिसर में व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थायें आंकलन करके शीघ्र प्रदाय करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियन्ता श्री के. के. शर्मा, सहायक अभियन्ता श्री अंशुल शर्मा सहित जोन क्रमांक 9 के अन्य सम्बधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।