जंगी इनाम के लिए सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के पालक आवेदन करें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने किया आग्रह

जंगी इनाम के लिए सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के पालक आवेदन करें
 
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने किया आग्रह


रायपुर /ऐसे पालक जिनके एक मात्र संतान या दो संतान होने पर जो दोनो सेना में सेवारत है अथवा सेवानिवृत्त सैनिक है (पिता-माता) को, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जंगी ईनाम स्वरूप प्रति वर्ष पांच हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान है।
 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री अनुराग कश्यप ने बताया कि जिले के अतिरिक्त धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार जिले के भूतूपर्व सैनिक एवं सेवानिवृत्त सैनिक के पालक जिला सैनिक कल्याण रायपुर में आवेदन कर इस प्रावधान का लाभ ले सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) से कार्यालयीन समय मे स्वयं अथवा दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 या मों नं. 7646853020 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 
शिक्षित बेरोजगारों के लिए 03 जुलाई को जॉब फेयर का होगा आयोजन
 
कृषि क्षेत्र में 400 पदों से अधिक पदों पर भर्ती पर मिलेगा अवसर

रायपुर / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 03 जुलाई को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से एग्रोविट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा एग्रीकल्चर एवं अन्य संकाय में स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एरिया सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग डेव्हलपमेंट ऑफिसर, फिल्ड के इत्यादि पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 400  से अधिक पद शामिल है। विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 10 हजार से 18 हजार प्रतिमाह होगा।

 
इनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर और असिसटेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा 2 जुलाई को

रायपुर  /संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंटेंट ऑफिसर और असिसटेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर इन (ईपीएफओ) की परीक्षा 2 जुलाई को दो पलियों में आयोजित की आएगी। प्रथम पाली सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम 4 बजे तक 24 परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए रायपुर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रूचि शर्मा को सहायक को-आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।

 
पी.ए.टी एवं पी.व्ही.पी.टी. भर्ती परीक्षा 2 जुलाई को

रायपुर  /छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पी.ए.टी एवं पी.व्ही.पी.टी. भर्ती परीक्षा 2 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए परीक्षा प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास विभाग श्री केदार  पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।