ज़ोन स्तर पर निविदा टेंडर घोटाला हुआ सार्वजनिक, ठेकेदारों संग गोगपा ने निगम का किया घेराव

ज़ोन स्तर पर निविदा टेंडर घोटाला हुआ सार्वजनिक, ठेकेदारों संग गोगपा ने निगम का किया घेराव

रायपुर न्यूज/ नगर निगम के कार्यप्रणाली व निविदा / टेंडर घोटाला  मामला हुआ सार्वजनिक मालूम हो कि ज़ोन क्रमांक 05 में विगत वर्ष के स्वीकृत कार्यों के निष्पादन के लिए जारी किया गया निविदा (टेंडर) के भुगतान राशि को रोके जाने से कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों ने के आवाह्न पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी व पदाधिकारी कार्यकर्ताओ संग जोन क्र 05 का घेराव किया गया, मालूम हो कि पूर्व में राजधानी हलचल टीम ने निविदा / टेंडर  घोटाले मामले को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया है  नगर पालिक निगम जोन क्र 05 के जोन कमिश्नर (जन सूचना अधिकारी) ने आर टी आई आवेदक को जानकारी दी है कि विगत वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2022-23 अंतर्गत निविदा / टेंडर से संबंधित कार्य आदेश व कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों की जानकारी उपलब्ध नहीं है तथा मांगी गई जानकारी निरंक है व नस्ती दस्तावेज उपलब्ध ना होने की दुहाइयां देकर झूठा दिग्भ्रमित जानकारी देते हुए निविदा (टेंडर)  घोटाले का लिखित में पुष्टि किया गया है ।
 सूत्रों के अनुसार ज़ोन क्रमांक 05 में विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम में हुए निविदा/ टेंडर में घोटाला किया गया है  चूंकि विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में विकास कार्यों के निष्पादन के लिए पंजीकृत ठेकेदारों को निविदा/टेंडर का कार्य आदेश दिया गया तथा शासकीय मद राशि का दुरूपयोग करते हुए मांगी गई जानकारी देने से बचते दिख रहे हैं  श्री सुशील कुमार चौधरी (जोन कमिश्नर) ने लिखित में जानकारी दी हैं  परंतु सवाल सबसे बड़ी इस बात की है कि  ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम में विकास कार्यों को लेकर  निविदा/ टेंडर जारी नहीं किया गया है  तो आज कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों संग गोगपा ने ज़ोन कमिश्नर (जोन क्र 05) का घेराव कर किस कार्य का भुगतान राशि की मांग कर रहे हैं इससे यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि ज़ोन स्तर पर शासकीय मद राशि का बंटरबाट किया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि एक ओर पूर्व में भी ज़ोन स्तर पर भुगतान राशि अन्य ठेकेदारों को जारी किया गया हैं जब निविदा (टेंडर ) जारी नहीं किया गया है तो ज़ोन स्तर पर कि किन किन ठेकेदारों को किस आधार पर भुगतान राशि जारी किया गया,  ज़ोन 05 के द्वारा विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में निविदा/टेंडर घोटाला मामले को लेकर विगत दिनों जवाहर नगर भाजपा मंडल के घनश्याम रक्सेल ने कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में शिकायत कर निविदा/ टेंडर तथा शासकीय मद राशि, कार्य आदेश, कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों के संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है । जिस पर जनदर्शन में श्री कलेक्टर महोदय द्वारा निविदा/ टेंडर शिकायत पर जल्द ही जांच करने का आश्वासन दी गई है।
ज्ञात हो कि निविदा टेंडर कार्य निष्पादन पश्चात भुगतान राशि जारी नहीं किए जाने पर ठेकेदारों में भी रोष देखा गया जिस पर गोगपा के संभाग अध्यक्ष ने नगर पालिक निगम मुख्यालय के समक्ष लिखित शिकायत कर ठेकेदारों को राशि भुगतान किए जाने को लेकर मांग की गई है।
सवाल यह खडी हो रही है कि ज़ोन स्तर पर इतनी बड़ी निविदा / टेंडर घोटाला होना, शासकीय मद राशि का दुरूपयोग किया जाना, निविदा – टेंडर से संबंधित दस्तावेज, एवं कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों की जानकारी जोन क्र 05 नगर पालिक निगम में नहीं हो पाना, जोन कमिश्नर द्वारा गलत जानकारी दिया जाना किस ओर इशारा कर रही है यह जांच के दौरान सामने आएगी या फिर इस बड़े निविदा – टेंडर घोटाले में लिपापोती की जाएगी यह समय की तकाजा पर निर्भर करती है।
ज़ोन क्रमांक 05 भुगतान राशि जारी नहीं किए जाने के विरोध में  कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, प्रदेश महासचिव अजय चकोले,गोगपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।