जिला स्तर पर मतदान केन्द्रों और मतगणना केन्द्रों पर मीडिया कव्हरेज के लिए प्राधिकार पत्र बनाने प्राप्त आवेदनों अनुसार

रायपुर न्यूज / जिला स्तर पर मतदान केन्द्रों और मतगणना केन्द्रों पर मीडिया कव्हरेज के लिए प्राधिकार पत्र बनाने प्राप्त आवेदनों अनुसार प्राधिकार पत्र तैयार किए जा चुके हैं। आवेदन करने वाले मीडिया प्रतिनिधि अपने प्राधिकार पत्र कार्यालयीन समय में जिला जनसम्पर्क कार्यालय, छोटापारा, पुराना संवाद भवन के प्रथम तल से प्राप्त कर सकते है।

इसके साथ ही यदि प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधि अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से करना चाहता है तो प्रारूप-12 घ भी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रारूप-12 घ पूर्ण रूप से भरकर प्राधिकार पत्र की फोटोकॉपी, अपने वोटर आई कार्ड की कॉपी या मतदाता सूची की डिटेल के साथ 17 अपै्रल तक कार्यालयीन समय में जमा कराये जा सकते हैं। ऐसे सभी मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान तिथि से पहले ही विशेष बूथ व्यवस्था के तहत पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। किसी भी मीडिया प्रतिनिधि का प्रारूप-12 घ स्वीकार होने पर वे मतदान तिथि को मतदान केन्द्र पर मत नहीं डाल सकेंगे।