बिजली विभाग गुढियारी में लगी भीषण विशालकाय आग,आग लपेट दिखी दूर तक
ब्रेकिंग न्यूज रायपुर/ गुढियारी बिजली सब स्टेशन में लगी विशालकाय आग, मालूम हो कि छ ग राज्य के रायपुर जिले के अतंर्गत गुढियारी क्षेत्र बिजली सब स्टेशन में भीषण आगजनी हो गई, भीषण लगी आग को काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है बिजली आफिस के बाउंड्री में रखी गई तमाम ट्रांसफर, केबल तार में लगी आग भंयकर रूप ले लिया जिससे आसपास रहवासियों को घर खाली करवाया गया है आग की लपटे करीब एक से दो किलोमीटर दूर से देखी जा रही है सूत्रों के अनुसार आग शाट सर्किट से होना बताया जा रहा है आग पर काबू पाने के लिए कई फायर टैंक लगाई गई उसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया समाचार लिखे जाने तक करीब शाम 5.30 बजे तक आग अपनी विकराल रूप धारण किए दिखाई देता रहा है तथा किसी प्रकार जान माल का नुक़सान होने कि खबर नहीं है बताया जा रहा है कि आग दोपहर 1 बजे लगी है जो शाम 5.30 बजे समाचार लिखे जाने तक जारी रहा है राजधानी हलचल टीम ने जो फोटो कैप्चर की है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आग की लपटे कई किलोमीटर दूर दिखाई दे रहा है बिजली विभाग, पुलिस प्रशासन ,फायर ब्रिगेड विभाग अपनी पुरी ताकत लगाकर विशालकाय आग को बुझाने में लगी हुई है आग की चपेट में बिजली तार भी बुरी तरह से नष्ट हो गई है आसपास के सभी दुकानों घरों को खाली करवा दिया गया है जिससे किसी प्रकार जान माल नुकसान होने से बचाया जा सके बिजली विभाग के सूत्रों अनुसार बताया कि ऐसी विशालकाय आग छ ग में पहली बार देखी जा रही है आग कैसे लगी इसकी जांच किया जाना है सबसे पहले आग पर काबू पाना पहली प्राथमिकता है सुरक्षा की दृष्टि से बिजली विभाग गुढियारी द्वारा बिजली प्रवाह बंद कर दिया गया है।शाम तक आग पर काबू पाने बड़ी मस्क़त करनी पड़ रही है।