शासकीय अर्ध शासकीय स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित

शासकीय अर्ध शासकीय स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित

रायपुर न्यूज  / छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कल से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित,  शासन ने जारी किया आदेश,
 राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में बढ़ते गर्मी और तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है.  आदेशानुसार 22 अप्रैल 2024 से 15 जुन 2024 तक प्रदेश के सभी शासकीय- अर्ध शासकीय अनुदान और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया हैं।

 यह आदेश शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए नहीं होगा. छत्तीसगढ़ सरकार से मिले आदेश के बाद  कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी को आदेश का परिपालन करने कहा है. बता दें कि प्रदेश में अभी 40 से 45 डिग्री के बीच तापमान है, जिसको देखते हुए आदेश जारी किया गया है।