ब्रेकिंग न्यूज/बडा खुलासा ---- जोन क्र 05 द्वारा पट्टा वितरण में भारी धांधली, करोड़पतियों को बताया पात्र, गरीब झोपड़ी वाले हुए अपात्र,

ब्रेकिंग न्यूज/बडा खुलासा ---- जोन क्र 05 द्वारा पट्टा वितरण में भारी धांधली, करोड़पतियों को बताया पात्र, गरीब झोपड़ी वाले हुए अपात्र,
मालूम हो कि रायपुर शहर में एक ही ऐसा नगर पालिक निगम है जो सुर्खीया हमेशा बटोरने में लगी रहती है शायद लोगों को मालूम हो कि ज़ोन क्रमांक 05 अपने जिम्मेदारियों, नियमों के विपरित जाकर कार्य करते पाए जाते रहे हैं हाल ही में ज़ोन क्रमांक 05 अंतर्गत विकास कार्यों निष्पादन के लिए निविदा निकाली गई जिसमें जोन अंतर्गत कार्य किया जा सके पर निविदा तो निकाली गई,बिल पास भी (ठेकेदारों को पेमेंट भी किया गया) परन्तु जोन अधिकारियों यह कहा जा रहा है कि निविदा (टेंडर) से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज व जानकारी नहीं है ऐसा ज़ोन क्रमांक 05 के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लिखित में कहा जा रहा है अगर मान लिया जाए निविदा प्रक्रिया व ठेकेदारों को प्रदान कि गई टेंडर की जानकारी जोन अधिकारियों को नहीं है तो किसे जानकारी है और यदि टेंडर कार्य नहीं हुऐं है या टेंडर से संबंधित किसी प्रकार जानकारी जोन कार्यालय में नहीं है तो फिर मद राशि किस आधार पर अन्य लोगों को आबंटित किया जा रहा है शासकीय मद राशि का दुरूपयोग ज़ोन स्तर किया जाना चरम सीमा पर है निश्चित रूप से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जोन कार्यालय द्वारा यही नहीं रुका गया एक और अपना कारनामा दिखाने से नहीं चूके जोन कार्यालय द्वारा गरीबों को आबादी पट्टा में भी लेनदेन कर अमीरों को गरीब दर्शाकर और गरीब की कच्चे मकान को पक्का कर ग़रीब लोगों को आबादी पट्टा से वंचित किए जाने का मामला सामने आ रही हैं जोन क्रमांक 05 के पट्टा वितरण में भारी धांधली सामने आई है। जो वास्तविक में गरीब है उन्हें अपात्र घोषित घोषित कर दिया गया है और जो ऊंची ईमारत वाले करोड़पति हैं उनका पट्टा वाली सूची में नाम है और उन्हें पट्टा भी मिल चुका है । सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से किसी की निजी जमीन पर, और तालाब की जमीन पर पट्टा नहीं मिल सकता लेकिन सरकार के नियम के विरुद्ध तालाब और दूसरे की निजी संपत्ति पर पट्टा वितरण किया गया है। पहलदवा तालाब, बंधवा तालाब, खो-खो तालाब वाले जमीन पर काबिज लोगों को नियम विरुद्ध पट्टा दिया गया है। जोन क्रमांक 5 के 2 पार्षदों का भी सूची में नाम है, जो लाखों करोड़ों का माल कमाते हैं। और तो और पार्षद के चहेते लोग जो लाखों करोड़ों के घर में रहते हैं उन्हें भी पट्टा दिया गया है। इन सबकी जांच होनी चाहिए और जो वास्तविक में इसके पात्र हैं उन्हें पट्टा मिलना चाहिए, ज्ञात हो कि ज़ोन अंतर्गत निवासी शांति सोना ने कलेक्टर से इसकी शिकायत कर गरीबों के साथ हो रही अनदेखी, अपात्रों को पात्र दर्शाकर लाभान्वित करने लाभ पहुंचाने की शिकायत की गई है साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि ज़ोन स्तर पर बड़ी धांधली किया जाता है जो गरीबों के लिए योजनाएं चलाई जाती है उसे ज़ोन स्तर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अमीरों को लाभ पहुंचाने में आगे रहते हैं, राजधानी हलचल टीम ने जाना कि ज़ोन क्रमांक 05 के अधिकारी कर्मचारी जो ऐसे कारनामे में लगे हैं उनकी जल्द खुलासा किया जाना है चूंकि निविदा टेंडर से लेकर गरीबों के लिए बनी योजनाओं के नियम विरुद्ध जाकर कार्य करते पाए जा रहे हैं पुरे रायपुर शहर के 10 जोनो में एक मात्र ऐसा ज़ोन क्रमांक 05 है जहां नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जाता है साथ टेंडर की जानकारी ना होने के बावजूद अपने चहेतों के नाम शासकीय मद राशि निकाल कर आबंटित करते हुए मद राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है।