विष्णु के सुशासन का असर, एक कॉल से मिल रहा समस्या समाधान,

स्ट्रीट लाईट बंद होने से सड़कों पर अंधेरा, निगम ने की समस्या दूर
रायपुर न्यूज / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। तिल्दा निवासी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री तेज भानु सोनी 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अपना पुनरीक्षित पेंशन के लिए विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया था लेकिन मामला लंबित था। उन्होंने कॉल सेंटर की जानकारी मिलने पर दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अपनी समस्या बताई।
श्री सोनी आवेदन को संबंधित विभाग को फॉरवर्ड किया गया और प्रक्रिया पूर्ण कर पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण तैयार किया गया। अब उन्हें आगामी दिनों में इनको पुनरीक्षित पेंशन प्राप्त होने लगेंगा। उनकी समस्या सुलझने पर श्री सोनी ने संतुष्टी जताते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासकीय कार्य में तेजी आई है और निबटारा भी हो रहा है। रायपुर जिला प्रशासन के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर के लिए मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार प्रकट किया।
रायपुर न्यूज / कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर भाठागांव के शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां मरीजों को सोनोग्राफी और अन्य बीमारी के संबंध में जांच कर उपचार किया गया। इन 3 दिनों में मेकाहारा के विभिन्न विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी। पहले दिन कान, नाक और गला के साथ साथ नेत्र, रेडियोलोजी एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी, वहीं दूसरे दिन स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ रेडियोलोजी विभाग और अंतिम दिवस में मेडिसिन, त्वचा रोग, हड्डी रोग के साथ रेडियोलोजी विभाग के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी।
इस शिविर में 650 से अधिक मरीजों की उपस्थिति दर्ज की और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। इस शिविर मे निशुल्क चिकित्सकीय जांच, रक्त जांच एव सोनोग्राफी जांच की सेवाए प्रदान की गई, जिसमें लगभग 90 मरीजो की सोनोग्राफी की गई। शिविर में 100 से अधिक लाभार्थी स्री रोग एवं गर्भावस्था की जाँच के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं सामान्य जांच के लिए करीब 300 लाभार्थी उपस्थित हुए। लगभग 60 लाभार्थी बाल रोग विभाग में गए, बाकि बचे हुए लाभार्थी नेत्र, नाक कान गला, हड्ड़ी एवं त्वचा की जांच के लिए उपस्थित हुए। इस शिविर पर लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं शिविर मे उपस्थित मरीजों एव परिजनों के समक्ष स्वास्थ्य शिक्षा से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।