संभागायुक्त श्री कावरे ने विभागीय परीक्षा का किया निरीक्षण

रायपुर न्यूज / संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में आयोजित विभागीय परीक्षा का निरीक्षण किया गया । इस परीक्षा में सुबह की पाली 10 बजे से 1 बजे में कुल 37अधिकारी उपस्थित थे जिसमे राजस्व के 15 महिला एवम बाल विकास से 18 माइनिंग आदिवासी विकास के 2पंजीयन विभाग के 1 अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपायुक्त ज्योति सिंह और श्री रजक डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रहे . विभागीय परीक्षा १० मार्च तक चलेगी ।