सामाजिक मस्जिद चुनाव को लेकर दी जा रही जान से मारने की धमकी,

सामाजिक मस्जिद चुनाव को लेकर दी जा रही जान से मारने की धमकी,

सामाजिक मस्जिद चुनाव को लेकर दी जा रही जान से मारने की धमकी,


रायपुर न्यूज/ राजधानी रायपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग - हंगामा - मारपीट - धमकी चमकी दिया जाना कोई बड़ी बात नहीं है परन्तु किसी समाज के लोग ही दो फाड़ होकर एक दूसरे को समाजिक कार्यों को लेकर जान से मारने की धमकी दिया जाना और वो भी मस्जिद मुतवल्ली चुनाव को लेकर ऐसा दुर्व्यवहार किया जाना धमकी चमकी दिया जाना यह मामला किस ओर इशारा करता है यह जानना अहम बात है मालूम हो कि विगत दिनों सुन्नी मुहम्मदी मस्जिद ईदगाह भाटा गली नं 07 के तमाम मस्जिद जमातियो ने एक राय होकर सर्वसम्मति से निर्विरोध होकर मोहम्मद जुबेर खान को ईदगाह भाटा मस्जिद मुतवल्ली बनाया गया, विश्वशनीय सूत्रों अनुसार बताया गया कि ईदगाह भाटा मस्जिद में मुतवल्ली पद रिक्त होने कि वजह से किसी ना किसी प्रकार से वाद विवाद कि स्तिथि पैदा हो रही थी, शांति व्यवस्था कायम रहे जिसे लेकर ईदगाह भाटा जमातियो ने एक राय होकर मस्जिद मुतवल्ली नियुक्त किया गया जिस पर कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध कर सुन्नी हनफी मुहम्मदी मस्जिद चुनाव समिति सदस्य मोहम्मद फारूख कुरैशी को समाज के ही कुछ लोगों ने अकेले पाकर जान से मारने की धमकी दी गई कुरैशी ने आरोप लगाया कि जान से मारने की धमकी दिए जाने वालों ने चुनाव कराने की इतनी उत्सुकता हो रही है तो अपनी जान की परवाह कर यह भी धमकी दी गई, धमकी चमकी दिए जाने से मोहम्मद फारूख कुरैशी ने संबंधित थाना सिविल लाइन थाना / आजाद चौक थाना / छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड / सहित पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित शिकायत कि गई साथ ही बताया गया कि भविष्य में मेरे साथ किसी प्रकार सड़क दुघर्टना, जानलेवा हमला होती है तो उस घटना दुर्घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी उक्त आरोपीगण होंगे, मालूम हो कि ईदगाह भाटा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव करायें जाने में मोहम्मद फारूख कुरैशी की अहम भूमिका रही है जो समाज के कुछ अन्य लोगों को पसंद नहीं आ रही है, पर सवाल एक ही सवाल बार-बार उठ रही है कि आखिर इस ईदगाह भाटा मस्जिद मुतवल्ली चुनाव से समाज के कुछ लोगों को तकलीफ़ क्यों हो रही है आखिरकार समाज के लोगों द्वारा ही एक राय होकर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।