सेंट्रल जेल रायपुर के बंदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के जल से सामूहिक रूप से किया पुण्य स्नान

सेंट्रल जेल रायपुर के बंदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के जल से सामूहिक रूप से किया पुण्य स्नान
सेंट्रल जेल रायपुर के बंदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के जल से सामूहिक रूप से किया पुण्य स्नान
बंदियों ने आयोजन के लिए दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद


रायपुर न्यूज / राजधानी के संेट्रल जेल में आज सुबह सुन्दर नजारा था बंदियों के लिए भावपूर्ण माहौल था, वे प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाए जल से स्नान कर रहे थे। इसके साथ-साथ वे हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारा लगा रहे थे। बंदियों ने इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया। छत्तीसगढ़ शासन एवं जेल प्रशासन की पहल पर केंद्रीय जेल रायपुर में बंदियों को प्रयागराज महाकुंभ से प्राप्त पवित्र गंगाजल से आज सुबह सामूहिक स्नान कराया गया। बंदियों में महाकुंभ के जल से पवित्र स्नान के बाद श्रद्धा एवं प्रसन्नता के भाव नजर आए। बंदियों ने कहा ऐसा अनुभव हुआ जैसे कि वे स्वयं महाकुंभ मेले के पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हो।

केंद्रीय जेल रायपुर में परिरुद्ध बंदी देवतादिन यादव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे हमें आध्यात्मिक शांति एवं आध्यात्मिक शुद्धि प्राप्त हुई है। वहीं आजीवन कारावास की सजा प्राप्त बंदी श्री रघुनाथ यादव एवं प्रेमलाल ठेठवार ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जेल में रहकर भी हमें महाकुंभ के स्नान का पुण्य मिला।

सेंट्रल जेल के इस आयोजन में गंगाजल का विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही पानी टंकी को फूलों से सजाया गया और उसके बाद गंगाजल को पानी टंकी में समाहित किया गया। इसके बाद कैदियों ने टैंक के जल को मां गंगा को याद करते हुए स्नान किया।

जेल उपमहानिरीक्षक श्री एसएस तिग्गा ने बताया कि इससे पहले इस आयोजन का उद्देश्य बंदियों को आध्यात्मिक शुद्धि का अनुभव कराना और उनकी मानसिक स्वास्थ्य मे सुधार लाना है। गंगाजल को भारतीय संस्कृति में पवित्र और शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री अमित शांडिल्य सहित जेल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।