नगर निगम जोन क्रमांक 05 में वसूली का नया कारनामा सामने आ रहा है
रायपुर न्यूज/ नगर निगम जोन क्रमांक 05 में वसूली का नया कारनामा सामने आ रहा है ज़ोन क्रमांक 05 के अंतर्गत विवेकानंद आश्रम में लगे दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने को लेकर शनिवार शाम 5,30 मिनट पर निगम कर्मियों द्वारा चालानी कार्रवाई कि गई, डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों का विरोध का सामना निगम कर्मियों करना पड़ा, दुकानदारों का कहना है कि हमारे दुकानों पर निगम द्वारा डस्टबिन नहीं दिया गया है जो भी डस्ट निकलतीं है उसे हम सभी कचरे गाड़ी में सुबह डाल दिया जाता है दुकानदारों का यह भी कहना है कि निगम को हमने कई बार डस्टबिन के लिए कहा पर निगम व निगम के कर्मचारियों ने हमारी बात अनसुनी कर गए और नगर निगम जोन 05 (शनिवार) के दिन बंद रहता है उसके बावजूद शाम 5,30 बजे डस्टबिन के नाम पर जबरन वसूली किया किया गया है नगर निगम जोन क्रमांक 05 द्वारा वसूली का नया फार्मूला अपनाकर अपनी मनमानी करते आ रहे हैं सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि जोन क्र 05 के कर्मचारियों द्वारा आए दिन नए नए नियमों का हवाला देकर वसूली किया करते हैं विरोध करने पर दुकान हटाने की धमकी दी जाती है जिससे मजबूर दुकानदार निगम के द्वारा की जा रही मनमानी का दंश झेल रहे हैं निगम कर्मियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा गया कि नगर निगम जोन क्रमांक 05 अंतर्गत विवेकानंद आश्रम के सड़क किनारे बनी नाला - नाली कि साफ सफाई नियमित रूप से नहीं कि जा रही है जिससे नाला नाली कचरों से अटी पड़ी हुई है जिससे कई संक्रमित बीमारी फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता, नगर निगम सिर्फ नए नए तरीकों से वसूली करना जानतीं है कई दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया कि निगमकर्मी उन जगहों पर साफ सफाई करते हैं जहां से उन्हें खर्चा पानी मिलता रहता है बाकी अन्य जगहों पर ध्यान नहीं देते जिससे विवेकानंद आश्रम से लगे तमाम दुकानों के आसपास तथा नाला नाली में कचरों का अंबार देखा जा सकता है जब राजधानी हलचल टीम ने देखा तो दुकानदारों तथा अन्य लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप की पुष्टि होती नजर आ रही है, नाला नाली कचरों से पटा हुआ तथा आस पास गंदगी का आलम दिखता नजर आ रहा है , पर सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि शहर के 10 जोनो में से ज़ोन क्रमांक 05 ही हमेशा विवादों से घिरी हुई रहती है चाहे निविदा टेंडर, अवैध वसूली, बिना प्रशासनिक आदेश के बाहरी व्यक्तियों को राजस्व विभाग में कार्यरत बैठाएं रखना, ठेकेदारों द्वारा घेराव किए जाने जैसे विवादास्पद सुर्खियों में नजर आती है शायद जोन क्र 05 एक ऐसा एकलौता जोन है जो नियम विरूद्ध कार्य करना, निविदा टेंडर जारी करना, बिना आदेश बाहरी व्यक्तियों को रखना, अवैध वसूली करना जैसे कामों में लिप्त रहता है शासकीय आदेश, शासकीय कार्य की धज्जियां उड़ानें में ज़ोन क्रमांक 05 को महारथ हासिल है, राजधानी हलचल टीम को दुकानदारों ने बताया कि ज़ोन क्रमांक 05 के जोन कमिश्नर से कई बार मौखिक शिकायत कि गई पर किसी प्रकार कार्यवाही नहीं हुई साथ ही दुकानदारों द्वारा निगम से डस्टबिन दिए जाने की मांग भी रखी गई जिससे साफ सफाई निरंतर रूप से हो सकें परंतु ऐसा ना हो पाया बल्कि अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं।