सुशासन तिहार का असरः आवेदनों पर कार्रवाई शुरू आवेदन करने पर बना श्री नरोत्तम साहू का ड्राईविंग लाइसेंस

रायपुर, न्यूज / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, अब इन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आमजनों के आवेदन पर जिले के अधिकारी गंभीरता से काम कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
आरंग विकासखंड के ग्राम भानसोज के निवासी श्री नरोत्तम साहू का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना पाया था। जब उन्होंने इस आयोजन के बारे में सुना तो समाधान पेटी में आवेदन डाला। श्री साहू के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने श्री साहू से संपर्क किया और कार्यालय बुलाकर कागजी कार्यवाही पूरी की गई। उनका टेस्ट लिया और कुछ ही समय में उनका लर्निंग लाइसेंस बना दिया गया।
हाथ में लाइसेंस आने पर श्री नरोत्तम साहू के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें लाइसेंस बनाने में परेशानी हो रही थी। जब मैंने इस आयोजन कि बारे में सुना तो संबंधित स्थान में जाकर आवेदन दिया। अगले दिन ही मुझसे परिवहन विभाग द्वारा संपर्क किया गया और औपचारिकता पूरी करते हुए उसी दिन मेरा लाइसेंस बना दिया गया।