780 नागरिकों ने लिया 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

780 नागरिकों ने लिया 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

नगर निगम जोन-10 के वार्ड 53 में सांसद श्री सुनील सोनी हुए शामिल

780 नागरिकों ने लिया 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

रायपुर / केन्द्र सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के  रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के तहत बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 के सांस्कृतिक भवन गांधी चौक देवपुरी में शिविर लगाया गया। इसमे सांसद श्री सुनील सोनी सम्मिलित हुए। उन्होेने शासकीय विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों में जाकर किया।

लोकसभा सांसद श्री सोनी ने कहा कि केन्द्र सरकार की लोकहितौषी योजना है जिससे आम नागरिक सीधे लाभान्वित हो सकते है। ऐसे योजनाओं की जानकारी प्रदान करे एवं उनका लाभ कैसे लें उसकी प्रक्रिया के बारे में बताएं।

शिविर में  2130 पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत किए गए। जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 1615 नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 780 नागरिकों ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 25 नागरिक एवं पीएम उज्जवला योजना से 350 पीएम स्वनिधि योजना से 29, आयुष्मान भारत योजना से 61, आधार कार्ड अपडेटेशन योजना से 35 नागरिकों का पंजीकरण कराया गया। शिविर में 72 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई, जबकि 125 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक श्री मोती लाल साहू एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।