अग्निवीर भर्ती हेतु तुरंत कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
रायपुर न्यूज/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में जन चौपाल, जन शिकायत व समय सीमा प्रकरणों पर कार्यवाही की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। डॉ सिंह ने विभागीय अधिकारियों से हर एक लंबित आवेदन के बारे में जानकारी ली और सभी का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
डॉ. गौरव सिंह ने बैठक की शुरुआत में ही अधिकारियों से विभागवार जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली. उन्होंने बैंक अधिकारियों से बैंक खातों की आधार सीडिंग की प्रगति के बारे में जानकारी ली, साथ ही जिन खाताधारकों के पास अब भी आधार कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड बनवाकर आधार सीडिंग की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने के निर्देश दिए. बैठक में मौजूद सी.जी.एम.एस.सी के अधिकारी ने बताया की संजय नगर में उनके निर्माणाधीन भवन को बार-बार कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया जा रहा है. इस पर कलेक्टर ने पुलिस विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुछ पीठासीन अधिकारियों को अब तक मानदेय प्राप्त न होने की शिकायत पर कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारी को तुरंत मानदेय प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को भी जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर निराकृत करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले भर के केन्द्रों में धान खरीदी और उठाव निर्धारित अवधि तक पूर्ण करने के निर्देश दिए और सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वो स्वयं केन्द्रों में जाकर यह सुनिश्चित करें. उन्होंने नोडल अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी केंद्र में धान उठाव में दिक्कत आने पर विकासखंड के एस.डी.एम से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकाले।
डॉ सिंह ने रोजगार अधिकारी से श्अग्निवीर योजनाश् हेतु कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक युवाओं की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं हेतु आवेदन करने से लेकर चयन तक की कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है. डॉ सिंह ने कहा कि आवेदनकर्ता युवाओं को सेवानिवृत आर्मी और एयरफोर्स अधिकारियों द्वारा कोचिंग प्रदान करने और फिजिकल परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देने से अधिक संख्या में युवाओं का अग्निवीर में चयन सुनिश्चित किया जा सकता है।
डॉ सिंह ने मध्यान्ह भोजन की मोनिटरिंग कड़ाई से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इसके अलावा महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत स्कूलों में किचन गार्डन का निर्माण करने के निर्देश भी दिए. बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित सभी एडिशनल कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी व विभाग प्रमुख शामिल रहें।