कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी नरहरपुर कांकेर का भ्रष्टाचार उजागर।

कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी नरहरपुर कांकेर का भ्रष्टाचार उजागर।

ब्रेकिंग न्यूज खुलासा / कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी नरहरपुर कांकेर का भ्रष्टाचार उजागर।


ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं जन सूचना अधिकारी नरहरपुर कांकेर छ, ग द्वारा अपने (स्वयं) द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को प्रमाणित करता हुआ सत्यता जाहिर होता प्रतीत हो रहा है मालूम हो कि वन विभाग नरहरपुर अंतर्गत झूरानाला में वर्ष 2019-20 व 2021-22 में अनुमानित लागत 200,78 लाख राशि से कार्य किया गया परन्तु किए गए कार्यों में कई
अनियमितताएं व भ्रष्टाचार किया जाने पर आर टी आई आवेदक कमलेश मरकाम द्वारा वर्ष 2019-20 /2021-22 में किए गए झूरानाला विकास कार्यों से संबंधित दो सूत्रीय जानकारी 1)झूरानाला में विकास कार्य किए जाने की कार्यादेश दस्तावेज,2) झूरानाला विकास कार्यों की स्टीमेट (प्राक्कलन) दस्तावेज की सत्यापित प्रति चाहें जाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं जन सूचना अधिकारी द्वारा आवेदक को पत्र जारी कर कुल 129 पृष्ठ जो कि A-4 पेपर साइज़ दस्तावेज प्रति नग 03 रूपए की दर से 387 रू जमा करने कहा गया तथा फोटोग्राफ 44 नग प्रति पृष्ठ 50 रू की दर से 2200 रू कुल राशि 2587 रूपए विभाग में जमा कर जानकारी प्राप्त करें, मालूम हो कि जन सूचना अधिकारी वन परिक्षेत्र ने केंद्रीय सरकार द्वारा निर्धारित की गई आर टी आई दस्तावेज ए -4 व ए-3 साइज प्रति दस्तावेज प्रति पेज 02 रू नियमानुसार निर्धारित की गई है उसके बावजूद जन सूचना अधिकारी द्वारा नियम विपरीत जाकर आवेदक से अतिरिक्त रूपये मांगा जाना भ्रष्टाचार को प्रमाणित करता है साथ ही आवेदक ने एक अन्य स्टीमेट (प्राक्कलन) दस्तावेज सत्यापित प्रति चाहें जाने पर उक्त जानकारी ना देकर गुमराह कर फोटोग्राफ 44 नग प्रति पेज 50 रू की दर से 2200 रूपये मांगा गया जो की आवेदक ने आर टी आई आवेदन में नहीं मांगी थी बावजूद मांगी गई जानकारी में आधी - अधूरी जानकारी दी गई वन परिक्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम सीमा पर है वन परिक्षेत्र जन सूचना अधिकारी के कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लग रहें हैं जिससे भ्रष्टाचार किए जाने की सत्यता जाहिर होता नजर आ रहा है साथ ही झूरानाला में कि गई विकास कार्य गुणवत्ताहीन व भ्रष्टाचार में संलिप्ता उजागर हो रही है वन परिक्षेत्र अधिकारी/ जन सूचना अधिकारी अपने कर्तव्य व नियमों से विमुख होकर भ्रष्टाचार करना व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते कार्य करते आमजनो,आर टी आई आवेदक को गुमराह करते पाए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन,वनमंत्री का भी लगाम नहीं लग रहा है राजधानी हलचल टीम द्वारा वन परिक्षेत्र के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को जल्द और खुलासा किया जाना है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वन विभाग नरहरपुर झूरानाला विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कमेटी तैयार कर जांच कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए, देखना यह बाकी है कि छत्तीसगढ़ शासन भ्रष्टाचारीयों के के खिलाफ कब और क्या कार्यवाही करती है।