कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने ली अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने ली अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने ली अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक
 
लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द करें निराकरण
 
पीड़ित व्यक्तियो को राहत एवं पुनर्वास अंतर्गत सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं
रायपुर । कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों को सक्षम अधिकारी द्वारा शीघ्र जांच कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए एवं साथ ही संबंधित पीड़ित व्यक्तियो को राहत एवं पुनर्वास अंतर्गत सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में आदिमजाति विकास विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के 22 प्रकरण आए थे जिसमें से 15 का भुगतान हो गया है। वहीं अनुसूचित जनजाति के 5 प्रकरण आए थे जिनमें से एक का भुगतान हो गया है। कलेक्टर डॉ सिंह ने सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द से निराकरण का निर्देश दिया। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे।