कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा
नहीं चलेगी निर्वाचन कार्यों में लापरवाही, सभी तैयारियां समय पर करें पूरी : कलेक्टर डॉ. सिंह
 
कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा

रायपुर न्यूज / रायपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के जरूरी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज जिले के अधिकारियों की बैठक में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की और सभी तैयारियां समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी सौपे गए दायित्वों का पारदर्शिता से निर्वहन करें। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बन्दे सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण वापसी केन्द्रों में मतदान कर्मियों के लिए पेयजल एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन केन्द्रों पर बिजली की व्यवस्था, आपात स्थिति के लिए जनरेटर, फायर ब्रिगेड वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में न्यूनतम आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे छाया, रैम्प, पीने का पानी, शौचालय आदि मतदान दिवस के पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 24 घंटे के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। डॉ. सिंह ने मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग, कम्युनिकेशन प्लॉन भी तैयार रखने को कहा। उन्होंने मतदान संबंधी समस्त गतिविधियां की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान दलों के विभिन्न अधिकारियों की प्रशिक्षण व्यवस्था भी समय पर सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही निर्वाचन संबंधी विभिन्न समितियों और एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी आदि दलों का गठन करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने मतदान हेतु आवश्यक ईवीएम और वीवी पेड मशीनों की संख्या का आंकलन कर पर्याप्त संख्या में मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मशीनों के रेंडमाइजेशन, कमिश्निंग, सिंलिंग आदि का प्रशिक्षण देने और मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्देशों की जानकारी सभी शासकीय सेवकों, राजनैतिक दलों और आमजनों को भी विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके लिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग दल बनाने को भी कहा। डॉ. गौरव ने निर्वाचन के दौरान विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए और उनकी ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में एंट्री करने को भी कहा। उन्होंने मतदान दलों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट तैयार करने, सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने निर्वाचन संबंधी जानकारियां और गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने को भी कहा। उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग के लिए गठित समिति को आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय करने तथा पेड न्यूज के प्रकरणों की सतत निगरानी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डॉ. सिंह ने जिले में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान के लिए प्रेरित करने एफएम रेडियो, वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों, ख्याति प्राप्त व्यक्तियों, पद्म श्री अलंकरण प्राप्त नागरिकों की भी मदद् लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग योजना बनाकर कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा।