महतारी वंदन योजना से मिलने वाले राशि हमारे भविष्य का सहारा : श्रीमती नम्रता सागर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद
रायपुर न्यूज / कालीबाड़ी, नेहरू नगर की रहने वाली श्रीमती नम्रता सागर ने बताया कि हर महीने एक हजार रुपए देने वाली राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना सराहनीय है। इससे मिलने वाली राशि से हम महिलायें आर्थिक आर्थिक रूप से संबल होंगी। श्रीमती नम्रता आगे कहतीं हैं कि उनके पति का मासिक आय सात से आठ हज़ार रुपये मात्र है, जिससे घरेलू खर्च और बच्चों के लिए शिक्षा और अन्य इच्छाओं की पूर्ति करने में कई बार असमर्थता होती थी ,अब महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को भविष्य निधि के रूप में मासिक निवेश करूँगी जिससे भविष्य में उस राशि से अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। आगे कहती हैं कि उनके पति ने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता आएगी। घरेलू खर्च के साथ ही साथ बचत पर सोचने वाली महिलाएँ महतारी वंदन योजना से मिलने वाले राशि को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बेहतर उयोग कर सकेंगी। श्रीमती नम्रता सागर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना के लिए धन्यवाद प्रेषित किए।