कृष्ण पाल सिंह को रेल मंत्रालय का मैथली शरण गुप्त पुरस्कार
कृष्ण पाल सिंह को रेल मंत्रालय का मैथली शरण गुप्त पुरस्कार,
रायपुर न्यूज / रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) राजभाषा निदेशालय द्वारा कृष्ण पाल सिंह को उनके प्रथम काव्य संग्रह “ अंतराल “ के लिए मैथली शरण गुप्त पुरस्कार योजना के अंतर्गत तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है । यह पुरस्कार उन्हें 18 अक्टूबर 2024 को रेल भवन के सम्मेलनकक्ष में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किया गया। वर्तमान में कृष्ण पाल सिंह , मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय , आद्रा, दक्षिण पूर्व रेलवे में सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता के पद पर कार्यरत हैं । कृष्ण पाल सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के दल्ली-राजहरा में 1978 में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा भिलाई इस्पात सयंत्र की स्कूल से हुई , इनका पैतृक निवास मध्य-प्रदेश के रीवा जिले में है। वर्तमान में भारतीय रेलवे में अधिकारी के रूप में राष्ट्र की सेवा में समर्पित हैं । बचपन से ही साहित्य की विभिन्न विधाओं में रूचि होने के कारण लेखन निरंतर चलता रहा व समय-समय पर अलग-अलग मंचों से प्रस्तुति होती रही । इनकी अन्य प्रकाशित पुस्तक : ‘यादों के भँवर ‘ है।