खमतराई पुलिस की सराहनीय पुलिस कार्यप्रणाली, अपह्त बच्चे को सकुशल माता पिता को सौंपा गया
रायपुर न्यूज / खमतराई पुलिस एवं टीम ने 10 घंटे में किडनैपिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर 3 साल के मासूम को उसके परिजनों को सौंपा। दोपहर तकरीबन 2 बजे पीड़ित प्रार्थी रवि सिंह राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष , गीता नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि आनंद कुमार मरावी जो कि प्रार्थी के साथ मजदूरी का कार्य करता है सुबह 10 बजे प्रार्थी के घर से तीन वर्षीय बच्चा शिवा सिंह राजपूत को बिना बताए बहला फुसलाकर ले जाना बताएं जाने एवं रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 156/ 24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई। घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) लखन पटले व सीएसपी उरला अविनाश मिश्रा को सूचित कर उनके निर्देशानुसार टीम गठन कर अपह्त बालक एवं आरोपी का पता तलाश हेतु थाना खमतराई से टीम रवाना किया गया ।
छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी आनंद कुमार मरावी जो कि डिंडोरी (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है, अपह्त बच्चे को लेकर बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ हैं।
पुलिस टीम बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते हुए कवर्धा की ओर आगे बड़ी साथ ही कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट (मध्यप्रदेश) जाने वाले बसों में तलाशी लेने कहा गया।
आरोपी आनंद कुमार मरावी बच्चे को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुँच गया था जिसे थाना ख़मतराई टीम व कवर्धा साइबर टीम के द्वारा बस को रोक कर तलाशी लेने पर आरोपी बच्चे के साथ पकड़ा गया।
बच्चे को सकुशल थाना वापस ला कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त प्रकरण में आरोपी तथा अपह्त बालक की छानबीन तलाश एवं सकुशल वापसी लाने में थाना खमतराई प्रभारी बी.एल. चंद्राकर, प्र.आर. रमेश यादव, पुष्पराज परिहार, आर. सुदीप मिश्रा व साइबर सेल कवर्धा प्रभारी अजयकांत तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।