गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की मांगों पर लिया गया संज्ञान।
न्यूज रायपुर/ दिवंगत शिक्षक संवर्ग के आश्रितों की उचित मांगों को लेकर विगत वर्ष 20 अक्टूबर से लगातार बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 304 दिनों से अपनी मांगे रखा जा रहा था जिस पर दिगवंत शिक्षक संवर्ग आश्रितों की उचित मांगों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष के नेतृत्व में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रतिनिधि मंडल द्वारा उचित मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है मुख्यमंत्री महोदय द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए आज मुख्यमंत्री ने धरना प्रदर्शन कर रहे दिवंगत शिक्षक संवर्ग आश्रितों - अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के सदस्यों से सौजन्य मुलाकात कर धरने पर बैठे समस्त आश्रितों के मांगों पर उचित कार्यवाही करने की आस्वस्त किया गया , मालूम हो कि दिगवंत शिक्षाकर्मियों ने शासन प्रशासन को सूचना पत्र के माध्यम से मांग रखी गई थी की शासन प्रशासन हमारी उचित मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती है तो हम सभी दिवंगत शिक्षक विधवाओं द्वारा 10 अगस्त को सामुहिक आत्मदाह कर लिए जाने की अंतिम फैसला की पूर्ववत सूचना दी गई प्रांताध्यक्ष श्रीमती माधुरी मृगे ने राजधानी हलचल टीम को दुरभाष के माध्यम से बताया कि भूपेश सरकार द्वारा हमारी उचित मांगों पर सकारात्मक पहल की जा रही है मुख्यमंत्री महोदय से सौजन्य मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराऐ जाने हमारी मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया श्रीमती मृगे ने कहा कि सरकार तक हमारी उचित मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा समर्थन दिऐ जाने व हमारी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया
जब राजधानी हलचल टीम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी से बात की तो उन्होंने कहा कि दिवंगत शिक्षक संवर्ग आश्रितों द्वारा निरंतर धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार 304 दिन पुरे हो जाने व उचित मांगों को संज्ञान लिए जाने पर भूपेश सरकार का आभार व्यक्त किया गया, कुरैशी ने सवाल दागते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिवंगत शिक्षक संवर्ग आश्रितों के उचित मांगों को संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन सार्वजनिक किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही दिवंगत शिक्षक संवर्ग आश्रितों विधवाओं द्वारा 10 अगस्त को सामुहिक आत्मदाह करने वाले निर्णय व मुख्यमंत्री के आश्वासन पश्चात आत्मदाह स्थगित किऐ जाने की सार्वजनिक सूचना,प्रेस विज्ञप्ति शासन प्रशासन द्वारा तथा अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ द्वारा किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे शासन प्रशासन, आमजनो पर किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो सकें, शासन प्रशासन व अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ द्वारा प्रेस नोट जारी कर 10 अगस्त को होने वाले सामुहिक आत्मदाह स्थगित किऐ जाने की प्रेस सूचना प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।