गम में डूबा शिवानंद नगर- नहर पार: एक साथ उठे दो दोस्तों के जनाजे, शवों से लिपटकर बिलखते रहे परिजन।

गम में डूबा शिवानंद नगर- नहर पार: एक साथ उठे दो दोस्तों के जनाजे, शवों से लिपटकर बिलखते रहे परिजन।
रायपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ रायपुर स्थित शिवानंद नगर - नहरपार निवासी अनिल चूटे तथा आकाश उर्फ अक्कू कि सड़क हादसे के शिकार हो गए, दोनों दोस्तों की मौत से शिवानंद नगर - नहरपार में मातम पसर गया।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों युवकों के शव रायपुर के शिवानंद नगर- नहरपार में पहुंचे तो लोगों में चीख पुकार मच गई। दोनों जनाजे एक साथ उठे साथ ही एक ही मुक्तिधाम खमतराई में दाह-संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि शनिवार रविवार अल सुबह उड़ीसा के बलानगीर में छत्तीसगढ़ रायपुर के शिवानंद नगर - नहरपार निवासी अनिल चूटे तथा आकाश उर्फ अक्कू किसी कार्य से उड़ीसा गए हुए थे तब इसी दौरान किसी भारी वाहन के चपेट में आने से दोनों व्यक्तियों की दर्दनाक सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।
उड़ीसा पुलिस ने अल सुबह ही दोनों मृतक व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर उड़ीसा बलानगीर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा सोमवार शाम करीब 5:30 बजे जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद दोनों लोगों के शव शिवानंद नगर - नहरपार में पहुंचे तो चीख पुकार मच गई,दोनों जनाजों के एक साथ उठने पर हा-हाकार मच गया, बताया गया कि खमतराई के मुक्तिधाम में दोनों की दाह-संस्कार किया गया। इस दौरान मोहल्ले के समस्त नागरिक ने भी मृतकों के घर पहुंच कर मृतक लोगों के परिजनों से संपर्क कर रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया।
सूत्रों के अनुसार दोनों अच्छे दोस्त थे, दोनों लोगों की मौत से मोहल्ले में पूरी तरह से मातम पसरा हुआ है ।