जनसंपर्क यात्रा जारी घनश्याम रक्सेल उर्फ बल्लू भाई को मिल रहा जनसमर्थन ,
जनसंपर्क यात्रा जारी घनश्याम रक्सेल उर्फ बल्लू भाई को मिल रहा जनसमर्थन ,
रायपुर न्यूज/ महापौर एवं पार्षद चुनाव 11 फरवरी को होना है सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद अब प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने वार्डों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जहां अपने वादे एवं लोकप्रियता से वार्ड मतदाताओं को साधने का काम किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम रक्सेल शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 पार्षद प्रत्याशी हैं एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे भी लगातार जनसंपर्क अभियान के तहत सभी वार्डों में जाकर आम जनता से कमल छाप में बटन दबाकर विजय श्री दिलाने के लिए समर्थन मांगे जाने की अपील कर रही है भाजपा पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल उर्फ बल्लू भाई अपने समर्थकों के साथ एकात्म परिसर के पीछे, रजबंधा मैदान, भाटापारा फाफाडीह पहुंच कर बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया , प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल ने कहा कि मैं आप सभी पर विश्वास करता हूं जिसमें आप सभी कमल छाप में बटन दबाकर महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे एवं हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 के पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल को विजय बनाने का आशीर्वाद दें, मालूम हो कि घनश्याम रक्सेल लम्बे समय से पार्टी हित में एवं पार्टी से जुड़कर कार्य किया वहीं पार्टी ने घनश्याम रक्सेल के कार्य कलापों को देखते हुए पार्टी ने शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र 35 से पार्षद प्रत्याशी उम्मीदवार तय कर चुनाव में खडा किया है ।
वार्ड के हर घर में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं भाजपा पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल अपने समर्थकों के समर्थन से घर घर दस्तक देकर लगातार जनसंपर्क कर रहे है कार्यकर्ताओं द्वारा भी पार्षद प्रत्याशी घनश्याम रक्सेल एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे को भारी मतों से विजय बनाने जिताने की अपील करते हुए लोगों को अवगत कराया जा रहा है वहीं घनश्याम रक्सेल के समर्थन में काफी संख्या में लोगों का भीड़ जुट रहा है तथा वार्ड निवासियों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है।