डब्ल्यूडीसी एवं पीएमकेएसवाई  2.0 योजनांतर्गत संविदा पद भर्ती के दावा आपत्ति की सूचना

डब्ल्यूडीसी एवं पीएमकेएसवाई  2.0 योजनांतर्गत संविदा पद भर्ती के दावा आपत्ति की सूचना

रायपुर न्यूज / डब्ल्यू.डी.सी एवं पी एम.के.एस.वाई. 2.0 योजनांतर्गत जिला रायपुर विकासखंड तिल्दा में संचालित परियोजना में डब्ल्यू.सी.डी.सी हेतु तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी), लेखापाल सह डाटा एण्ट्री आपरेटर डब्ल्यू.सी.डी एवं परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी हेतु डब्ल्यू.डी.टी संदस्य (यांत्रिकी), डब्ल्यू.डी.टी संदस्य (समूह विकास) डब्ल्यूडीटी संदस्य (आजीविका), लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर डब्ल्यू.डी.टी के संविदा अनारक्षित पद भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र मंगाया गया था। चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन का स्क्रुटनी कर मेरिट सूची तैयार की गई है। मेरिट सूची को दावा आपत्ति हेतु रायपुर जिले के ऑफिसियल वेबसाईड तंपचनतण्हवअण्पद  में 15 मार्च को अपलोड कराया गया है। आवेदक 15 मार्च से 09 अप्रैल 2024 तक पोस्ट या डाक के माध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि, कलेक्टोरेट परिसर, घड़ी चौक रायपुर पिन नं. 492001 में उप संचालक कृषि के नाम से आवेदन/पत्राचार कर दावा आपत्ति कर सकते है। समय-सीमा समाप्त होने के पश्चात् दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेंगा।