दिगवंत शिक्षाकर्मियों के परिजनों ने दी सामुहिक आत्मदाह करने की चेतावनी ,
ब्रेकिंग न्यूज / दिगवंत शिक्षाकर्मियों के परिजनों ने दी सामुहिक आत्मदाह करने की चेतावनी , मालूम हो कि दिगवंत शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय संवर्ग के आश्रितों परिजनों को तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखी गई छत्तीसगढ़ प्रदेश के मैदानी, वनांचल, संवेदनशील घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देते हुए हजारों शिक्षक संवर्ग कर्मचारी दिवंगत होने के उपरांत दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय है चूंकि शिक्षक संवर्ग अनुकंपा नियमों की शर्तें अत्यंत जटिल है अनुकंपा नियुक्ति नियम शर्तें शिथिल कर दिवंगत शिक्षक कर्मचारियों के आश्रित परिजनों को जीविकापार्जन पालन हेतु योग्यतानुसार पंचायत सचिव प्रयोगशाला शिक्षक सहायक ग्रेड -03 व सहायक ग्रेड -02 आदि पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग की गई साथ ही दिवंगत शिक्षक की विधवाओं, परिजनों द्वारा समय समय पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर मांग रखी गई परन्तु पीड़ित परिजनों की आवाज़ अनसुनी करने व शासन द्वारा निराकरण ना किये जाने के विरोध में अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ छ ग द्वारा विगत वर्ष 20 अक्टूबर से लगातार अपनी मांगों के लिए बूढ़ातालाब धरना स्थल रायपुर में निरंतर धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए 286 दिन पुरे हो चूके पर आज तक शासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है जिस पर आज दिवंगत शिक्षक कर्मचारियों के आश्रित परिजनों (धरना स्थल पर मौजूद दिवंगत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजन) व विधवाओं द्वारा सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दें डाली, अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष श्रीमती माधुरी मृगे ने राजधानी हलचल टीम को बताया कि आज पूरे 286 दिनों से हम सभी दिवंगत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजनों, विधवाओं द्वारा तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग रखे जाने पर शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार संज्ञान ना लिया जाना शासन की नाकामी को दर्शाती नजर आ रही है जो कि हमारे उचित मांगों को नजरंदाज किया जा रहा है श्रीमती मृगे ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रं,एफ - 9-30/2021/1/5, नया रायपुर अटल नगर विगत वर्ष सितम्बर 2021 के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री के घोषणानुसार दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्तें निर्धारित करने को लेकर अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया तथा जिसकी रिपोर्ट एक माह के अंदर प्रस्तुत किये जाने का दिशा निर्देश जारी किया गया परन्तु आज दिनांक तक रिपोर्ट सार्वजनिक ना किया जाना दिवंगत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजनों, विधवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करना व अनुकंपा नियुक्ति से वंचित किये जाने की साज़िश की जा रही है हमारे उचित मांगों को शासन प्रशासन द्वारा विधानसभा सत्र में पारित ना किये जाने व अनुकंपा नियुक्ति से वंचित रखें जाने के विरोध में हम सभी दिवंगत शिक्षक संवर्ग कर्मचारी के विधवाओं, पीड़ित परिजनों द्वारा आत्मदाह करने पर विवश हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ द्वारा निरंतर धरना प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुए गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिगवंत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजनों - विधवाओं की मांगों को उचित व जायज़ मानते हुए उनकी मांगों पर अपनी समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया गोडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने कहा कि शासन अपने दायित्वों - कर्तव्यों से पीछे हटकर कार्य नहीं कर सकतीं दिवंगत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजनों की उचित मांगों पर तत्काल संज्ञान लेनी चाहिए जो कि विगत वर्ष से लगातार अपनी मांगों को लेकर पुरे मौसम काल में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रखा जा रहा है उसके बावजूद शासन द्वारा संज्ञान ना लिया जाना छत्तीसगढ़ वासीयों के लिए दुर्भाग्य की बात है जब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेशानुसार दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्तें निर्धारित करने व तीन सदस्यीय समिति गठन कर एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेशित किये जाने के बावजूद आज तक रिपोर्ट सार्वजनिक ना किया जाना गठित की गई तीन सदस्यीय समिति पर कई सवालिया प्रश्नचिन्ह लगते दिख रहे हैं गोडवाना गणतंत्र पार्टी प्रतिनिधि ने बताया कि हम दिवंगत शिक्षक संवर्ग आश्रित परिजनों - विधवाओं के उचित मांगों पर समर्थन देते हुए श्री मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की पीड़ित परिजनों की उचित मांगों से वंचित ना कर मानवीय संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए पीड़ित परिजनों - विधवाओं को योग्यतानुसार अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी किया जाना सुनिश्चित करें ताकि दिवंगत शिक्षक संवर्ग कर्मचारी के आश्रित परिजनों - विधवाएं कमजोर आर्थिक स्थिति से उभर सकें। सहमति पत्र सौंपे जाने के दौरान गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय चकोले, रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, रायपुर संभाग उपाध्यक्ष संदीप पाल, रायपुर जिला अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, संभाग सचिव मुकेश देवांगन, आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।