पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

रायपुर न्यूज / पं रामसखा उपाध्याय एवं आई टी आई कालेज में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस पं रामसखा उपाध्याय कालेज में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें सुभाष सोनल, घनश्याम वर्मा, विकास गर्ग, लक्ष्मण लहरें, चंद्रकुमार, संगीता, लीलाधर साहू, तारकेश्वर सोनकर, तुषार साहू, लक्ष्मीनारायण,डाकेशवर साहू, नितेश पटले, सत्यम नामदेव, किर्तिलाल साहू, चित्ररेखा वर्मा, रामेश्वरी साहू, ज्योति देवांगन, साधना द्विवेदी, शवेता सिंह, आदि छात्र छात्राओं ने कार्यक्रमों में भाग लिया, इस कार्यक्रम में संस्था के संचालक मा पुष्पेन्द्र उपाध्याय, चेयरमैन मा सुरेन्द्र उपाध्याय, एवं महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ शालिनी उपाध्याय कार्यक्रम संचालन अधिकारी डॉ जितेन्द्र गजभिये वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ रवि बंसोडे, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर विज्ञान विभाग प्रो, डी केशरवानी,प्रो, चंद्रशेखर वर्मा,प्रो, गीतांजलि कुर्रे,प्रो,मनोज सोनवानी,प्रो, दीपिका वर्मा,संजु साहू, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संचालक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा भारत माता एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, तथा पर्यावरण के महत्व को बताते हुए हरियाली तथा पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटकों के बारे में चर्चा करते हुए पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया जिसमें पृथ्वी तल के सभी घटक व्यवस्थित रूप से रख सकें ऐसे विभिन्न विषयों में चर्चा हुई, इसके अलावा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी उपाध्याय ने पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है इसके उद्देश्यों को बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जो हमारे वातावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षा प्रदान करने में भूमिका निर्वहन करते हैं पेड़ लगाए, पेड़ों की सुरक्षा करें ये हमारे जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य है ताकि पृथ्वी सुरक्षित हो सकें, कार्यक्रम के समापन पर विजय हुए छात्र छात्राओं के वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए तथा पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर पुरस्कार वितरण करके प्रमाण पत्र सौंपा गया एवं समापन के समय कार्यक्रम अधिकारी डा जितेन्द्र गजभिये द्वारा सभी प्राध्यापकों, प्राचार्य सहित सभी ने छात्रों का मार्ग प्रशस्त कर उन्हें पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।