परमपूज्य श्री अनिरूद्वाचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

परमपूज्य श्री अनिरूद्वाचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रायपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ गुढियारी रायपुर के पावन धरा पर श्री मदभागवत कथा का भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा है मालूम हो कि परमाराध्य ठा, श्री बॉकेबिहारी जी महाराज की असीम आशीर्वाद कृपा से स्व, श्री सत्यनारायण जी बाजारी (मन्नू भाई) की पुण्य स्मृति में आयोजक श्री कृष्णा कान्हा बाजारी , श्री मदभागवत कथा समिति व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री मदभागवत कथा आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है श्री परमपूज्य अनिरूद्वाचार्य  महाराज जी के मुखारविंद, श्रीमुख से सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा किया जाना है
पावन प्रसंग में दिनांक 18 जनवरी वर्ष 2024 समय शाम 6 बजे से भव्य शोभायात्रा भारत माता चौंक से प्रारंभ सुनिश्चित किया गया है श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 19 जनवरी से 25 जनवरी समय दोपहर 1; बजे से शाम 4: बजे तक स्थान --- श्री हनुमान मंदिर मैदान श्रीनगर रोड गुढियारी रायपुर (छ ग) में होना है । ज्ञात हो कि 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को देव प्रतिष्ठा, भागवत महात्म्य एवं शुकदेव आगमन,20 जनवरी 2024 दिन शनिवार विराट स्वरूप वर्णन एवं श्री ध्रुव चरित्र,21 जनवरी 2024 दिन रविवार प्रहलाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष,22 जनवरी 2024 दिन सोमवार वामनावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव,23 जनवरी 2024 दिन मंगलवार बाललीला,माखनचोरी, गोवर्धनपूजा एवं छप्पन भोग,24 जनवरी 2024 दिन बुधवार रूक्मिणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र तथा 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार नवयोगेश्वर संवाद,अवधूतोपाखयान,द्वादश स्कंध एवं कथा विश्राम मुख्य आयोजक श्री  ओमप्रकाश बाजारी, श्री सुनील बाजारी, श्री कृष्णा बाजारी द्वारा तय समयावधि में किया जाना सुनिश्चित है। 
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में बाजारी परिवार - श्री मनोहर, श्री रमाशंकर, श्री सुनील, श्री प्रमोद, श्री संजय, श्री गौतम, श्री सुनील राजा, श्री सुमित, श्री जसमीत, श्री सोनू, श्री उमेश, श्री किशन, श्री निश्चय, श्री वैभव, श्री मयंक, श्री संचय, श्री रजत, श्री केशव, श्री शिवराज लल्ला, श्री कुंवर एकांश, श्री राघव, श्री कुंवर रूद्राक्ष एवं समस्त बाजारी परिवार व श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति, श्री बांके बिहारी चरण सेविका - श्रीमती सुनीता सत्यनारायण बाजारी, विशेष सहयोगी -- श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, गुढियारी रायपुर छ ग द्वारा निर्धारित समय अवधि तय सुनिश्चित किया गया है।