बारिश का पानी घर पर पहुंचा, कलेक्टर ने भेजी टीम, मिली सहायता

बारिश का पानी घर पर पहुंचा, कलेक्टर ने भेजी टीम, मिली सहायता
बारिश का पानी घर पर पहुंचा, कलेक्टर ने भेजी टीम, मिली सहायता
 
चूल्हा नहीं जलने पर दिया फूड पैकेट, जिला प्रशासन का जताया आभार


रायपुर न्यूज  / लगातार बारिश की वजह से घरों के भीतर पानी प्रवेश कर जाने से परेशान लोगों ने कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह से सहायता मांगी और कलेक्टर ने राजस्व अमला एवं नगर निगम की टीम को मौके पर भेजकर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम ने राहत का कार्य प्रारंभ करते हुए घरों में भरे पानी को बाहर निकवाया।

 
रायपुर के वामनराव लाखे वार्ड के शीतला काॅलोनी गली नंबर 3 के घरों में बारिश का पानी भरने की वार्डवासियों ने कलेक्टर को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी। इसके बाद कलेक्टर ने जिला प्रशासन की टीम को मौके के लिए रवाना किया और घरों से पानी बाहर निकालने का काम किया गया। जल्द से जल्द घरों से पानी को बाहर निकाला गया। साथ ही जिन घरों में बारिश का पानी भरने की वजह से चूल्हा नहीं जल पा रहे थे, उन घरों को फूड पैकेट वितरित किए गए। इसी तरह सिलयारी के निवासी श्री लक्ष्मण निषाद के घर पर बारिश का पानी प्रवेश कर गया। इससे वे काफी परेशान हो गए और कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया गया और घर से बारिश का पानी बाहर किया गया। इस कार्य के लिए नागरिकों ने जिला प्रशासन का आभार जताया।