भारत सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को समयबद्ध लाभ देना सुनिश्चित करें

भारत सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को समयबद्ध लाभ देना सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की तैयारी की ली बैठक
 
भारत सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को समयबद्ध लाभ देना सुनिश्चित करें


रायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जाए और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। उन्होंने इसके तैयारी के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके लिए शहरी निकाय और ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना तैयार की जाएगी और नोडल अधिकारी का बनाए जाएंगे साथ ही समन्वय समिति का गठन होगा। बैठक में बताया गया कि इस यात्रा हेतु आईईसी वैन भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें आयोजन हेतु विभिन्न सुविधाएं रहेंगी, स्वरूप चार्ट भी निर्धारित होगा। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा और नगर निगम के अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास , खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं/मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित करना होगा ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाया जा सके।