भारतीय रेडक्रास सोसायटी की साधारण सभा की बैठक 26 नवंबर को
रायपुर न्यूज / भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के प्रबंध समिति के गठन के लिए साधारण सभा की बैठक 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे रेडक्रॉस सभाकक्ष, कलेक्टर परिसर रायपुर में होगी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा है कि 01 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित सूची अनुसार, संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्य इस बैठक में निर्धारित समय में उपस्थित होने का कष्ट करेंगे।