भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा रायपुर में प्रबंध समिति गठन

रायपुर न्यूज  / भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा रायपुर में प्रबंध समिति गठन हेतु शेष 5 सदस्यों का चयन निर्वाचन के माध्यम से किये जाने हेतु साधारण सभा की बैठक दिनांक 07/01/2025, समय प्रातः 11ः00 बजे से, स्थान- रेडक्रॉस सभाकक्ष, कलेक्टर परिसर रायपुर में आयोजित किया गया है। रेडक्रॉस, जिला शाखा रायपुर द्वारा दिनांक 07/12/2024 को प्रकाशित सूची अनुसार, संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों, से निवेदन है कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करेंगे। अन्य जानकारी हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायपुर से संपर्क करें।