मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि मूलभूत सुविधाएं हों: कलेक्टर
कलेक्टर-एसएसपी ने सेक्टर अधिकारियों संग की बैठक
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की, दिये जरूरी निर्देश
रायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज गुरू घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद रहे। कलेक्टर और एसएसपी ने सेक्टर अधिकारियों को उनके चिन्हांकित मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का अवलोकन करके उन केन्द्रो पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, मोबाइल नेटवर्किंग, दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि बुनियादी सुविधाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित करा लें। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर अधिकारियों को अगले दस दिनों में निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए मतदान केन्द्रों पर पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने के लिए इंतजाम सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जिले में कुछ नये मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं तथा नये सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। नये नियुक्त सेक्टर अधिकारी गंभीरता से मतदान केंद्रो का निरीक्षण करने के साथ संबंधित बीएलओ के संपर्क में जानकारी तैयार करें। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर सहित मास्टर ट्रेनर्स ने सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित गतिविधियों को सुचारू ढंग से पूरा करने के बारे में भी जानकारी दी।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्ग (रास्ता) का भी निरीक्षण करने के लिए कहा है ताकि मतदान दल आसानी से उन केंद्रों तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मतदान दलों के लिए आने जाने वाले पहुंच मार्ग सुविधाजनक हों। उन्होंने कहा कि संकरे और असुविधाजनक रास्ते होने पर निरीक्षण के दौरान संबंधित मतदान केन्द्र के लिए वैकल्पिक मार्ग की जानकारी तत्काल अवगत कराएं, ताकि इसका समाधान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की भी जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि उन क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके। कलेक्टर ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो के अनुमान पर लगातार आकलन करने के निर्देश सेक्टर अधिकारियों को दिए। उन्होंने आज की वर्तमान स्थिति, निर्वाचन घोषणा के समय की स्थिति और मतदान के सात दिन पूर्व की स्थिति में मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता की जानकारी लगातार देने के निर्देश सेक्टर अधिकारियों को दिए। बैठक में एसएसपी ने सेक्टर पुलिस अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को लगातार संपर्क में रहने तथा यथासंभव संयुक्त निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।