माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर द्वारा प्रांगण में करंज का पौधारोपण किया
आज दिनांक 15/08/2023 को रायपुर के नये माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी जी द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह, प्लेस ऑफ सेफ्टी एवं किशोर न्याय बोर्ड रायपुर का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह एवं प्लेस ऑफ सेफ्टी में रहने वाले विधि के संघर्षरत बालकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह एवं प्लेस ऑफ सेफ्टी गृह की दयनीय हालत पर नाराजगी व्यक्त की संस्था की दीवारों पर सीलन पाई गई जिसे उनके द्वारा अविलंब ठीक कराने का निर्देश संस्था के कर्मचारियों को दिया गया। संस्था की अधीक्षिका द्वारा सूचित किया गया कि संस्था में रहने वाले बच्चों की देखभाल के लिये कर्मचारियों की संख्या कम होने से परेशानी होती है।माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार से बच्चे अपने घर में निवास करते हैं उसी तरह की सुविधा एवं वातावरण बच्चों को उपलब्ध कराया जावे। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली और संस्था के लिये तैयार मैन्यू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा पकाये जाने वाले भोजन की सामग्री जैसे :- अनाज, मसाले, सब्जी, तेल एवं आज दिनांक को तैयार भोजन इत्यादि की भी जाँच की और शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी, उच्च गुणवत्ता की सामग्री को शत-प्रतिशत बच्चों को दिये जाने का निर्देश दिया। बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा, कौशल विकास, खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर द्वारा प्रांगण में करंज का पौधारोपण किया। किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण कर प्रकरणों की जानकारी ली और छोटे अपराधों में प्रकरण का निराकरण निर्धारित समयावधि में किये जाने का निर्देश प्रधान मजिस्टेट को दिया।माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किशोर न्याय बोर्ड में अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों की बैठने का स्थान का निरीक्षण किया और वहाँ पर बैठने की व्यवस्था, पंखा, शौचालय, पेयजल उपलब्ध कराये जाने का निर्देश संबंधित को दिया। निरीक्षण के दौरान प्रधान मजिस्टेट किशोर न्याय बोर्ड, श्रीमती अपूर्वा दांगी, अधीक्षिका श्रीमती प्रेमसीला राय, परीवीक्षा अधिकारी मनीष कुमार सोनी, काउंसलर सुनील साहू एवं किशोर न्याय बोर्ड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।