बड़ी संख्या में शिवानंद नगर के शिवभक्त महिला- पुरूष श्रद्धालुओं ने निकाला कांवड़ यात्रा ।
ब्रेकिंग/सावन मास स्पेशल/ सावन माह में शिव पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से किया जाता है सनातन धर्म अनुसार सावन माह में श्रद्धालुओं द्वारा शिव अराधना कर देवो के देव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं शिव महादेव की पूजा आराधना बड़े भक्ति भाव से किया जाता है सभी मंदिरों -प्रांगणों में भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना करते हैं भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाती है जिस पर शिव भक्तगण कांवड़ में जल भरकर भोलेनाथ को जल अर्पित करते है सावन मास के शुभ पर्व के अवसर पर आज झंडा चौक शिवानंद नगर के रूद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कर शिवानंद नगर के समस्त निवासियों व बड़ी संख्या में महिला - पुरूष श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई, श्रद्धालुओं द्वारा गोंदवारा से जल भरकर भोलेनाथ रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया, रूद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन संध्या काल में शिवभक्तों द्वारा पूजा - अर्चना आरती,भजन -कीर्तन कर भोग प्रसाद का वितरण किया जाता है मालूम हो कि शिवलिंग की स्थापना वर्ष 1996 में शिवभक्त जी सी कुमार पत्नी श्रीमती मालती देवी (कुमार परिवार)द्वारा स्थापित किया गया, मान्यता है कि जो भी शिवभक्त अपनी मुरादें लेकर आते हैं उनकी सभी मुरादें देवो के देव रूद्रेश्वर महादेव पुरी करते हैं मान्यता है कि कोई भी शिवभक्त निराश नहीं जाता है रूद्रेश्वर महादेव सभी भक्तों की दुःख -दर्द हर लेते हैं प्रतिदिन सुबह शाम रूद्रेश्वर महादेव की श्रद्धालुओं व निवासियों द्वारा बड़ी धूमधाम से पूजा -अर्चना - आरती कर भोग प्रसाद का वितरण जाता है।