सनातन परंपरा और शास्त्रों में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्त्व,मां दुर्गा की उपासना के साथ डांडिया- गरबा को लेकर युवा - युवती, महिलाओं में उत्साह और जोश से सराबोर नजर आ रहे बच्चे

सनातन परंपरा और शास्त्रों में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्त्व,मां दुर्गा की उपासना के साथ डांडिया- गरबा को लेकर युवा - युवती, महिलाओं में उत्साह और जोश से सराबोर नजर आ रहे बच्चे

रायपुर न्यूज / सनातन परंपरा और शास्त्रों में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने से पहले ही श्रद्धालुओं पर मां जगदंबा की भक्ति का रंग चढ़ने लगता है। पर्व के आते ही एक तरफ आकर्षक पूजा पंडाल जगमगाने लगते हैं तो दूसरी तरफ मां दुर्गा की उपासना के साथ डांडिया- गरबा को लेकर युवा उत्साह और जोश से सराबोर नजर ,आते हैं ।
हर साल की तरह इस बार भी श्री श्री रूद्रेश्वर महादेव दुर्गोत्सव समिति शिवानंद नगर रायपुर छ ग  में डांडिया गरबा का आयोजन किया जा रहा है ,नवरात्र के प्रथम दिन से ही युवा - युवती महिलाओं द्वारा डांडिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है, बता दें कि समिति द्वारा वेस्टर्न और आपत्तिजनक परिधानों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में ही आना अनिवार्य किया गया है । DJ पर भी फिल्मी गानें प्रतिबंधित है।

उधर डीजे पर बजने वाले भक्ति संगीत पर श्रद्धालुओं द्वारा चौकड़ी, छकड़ी और जोड़े में डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुति दे रहे हैं ,एक साथ डांडिया गरबा की प्रस्तुति देना अपने आप में अद्भुत कला है, छोटे बच्चे भी अपनी डांडिया नृत्य का बखुबी कला प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं का मन मोह रहें हैं।