संभागायुक्त श्री कावरे ने किया जिला पंचायत का किया औचक निरीक्षण, अधिकारी-कर्मचारियों को समय में कार्यालय मे उपस्थिति के दिए निर्देश

संभागायुक्त श्री कावरे ने किया जिला पंचायत का किया औचक निरीक्षण, अधिकारी-कर्मचारियों को समय में कार्यालय मे उपस्थिति के दिए निर्देश
संभागायुक्त श्री कावरे ने किया जिला पंचायत का किया औचक निरीक्षण, अधिकारी-कर्मचारियों को समय में कार्यालय मे उपस्थिति के दिए निर्देश

रायपुर, न्यूज / संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज जिला पंचायत का औचक निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिकृष्ण जोशी उपस्थित थे।

श्री कावरे ने जिला पंचायत के विभिन्न सेक्शन में पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली और रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कार्यालयीन समय में कार्यालय में रहे, यदि वे किसी कारणवश में अवकाश में रहते है तो वे आवेदन पत्र दें। साथ ही उपस्थिति के दौरान किसी आवश्यक कार्य से जाना भी पड़े तो इसकी सूचना प्रदान करें। दौरे में जाने पर पंजी में उसका उल्लेख करें। श्री कावरे ने कहा कि हम सब लोकसेवक हैं हमारा काम जनहित में काम करना है। इसलिए जो भी शासकीय योजना  संचालित हो रही है उसका क्रियान्वयन करें। ऑफिस में सभी कागजात, फाइलें सुव्यवस्थित रखें और साफ-सफाई बनाए रखें।