संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर 133 वीं जयंती शिवानंद नगर झंडा चौक में बड़ी धूमधाम से मनाई गई

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर 133 वीं जयंती शिवानंद नगर झंडा चौक में बड़ी धूमधाम से मनाई गई

रायपुर न्यूज /  संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वी पूरे देश एवं विश्व मे धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई जा रही है  14 अप्रैल 1891 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबडेकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू जिले में हुआ था ,बाबा साहब जाति से दलित थे इसलिए दलितों और आदिवासियों के लिए डॉ. अम्बेडकर ने लम्बा संघर्ष किया  दलितों और आदिवासियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार से बाबा साहब बहुत आहत थे दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों को खत्म करने और आपसी समानता कायम करके पक्षपात और भेदभाव जैसे घृणित कार्य को खत्म करने के लिए बाबा साहब ने बड़े-बड़े आंदोलन किए और लम्बा संघर्ष करके दलितों को मुख्यधारा में लाने की हर संभव कोशिश की और बाबा साहब अपने संघर्ष और कोशिशों में किसी हद तक कामयाब भी हुए लेकिन अभी भी दलितों और आदिवासियों के साथ अमानवीय कृत्य की खबरें आते रहते है जिनको देखकर मन विचलित हो जाता है बाबा साहब की मंशा थी की देश मे जातिगत भेदभाव खत्म हो - पक्षपात खत्म हो, सभी को समान अधिकार मिले कोई बड़ा और छोटा ना हो किसी के साथ भेदभाव ना हो, सबको इंसाफ मिले, सभी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें, इसलिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा और उस संविधान में हर धर्म, हर जाति के लोगो को बराबरी के अधिकार दिए गए है सबके अपने मौलिक अधिकार है सबका अपना-अपना धर्म है सबकी पूजा-पद्धति, आराधना अलग - अलग है और हर एक अपने धर्म को मानने में और पूजा-पद्धति, आराधना करने के लिए आज़ाद है कोई किसी को विवश नही कर सकता क्योंकि संविधान ने सबको बराबरी का अधिकार दिया है।
आत्मसम्मान की अहमियत वो जानते हैं जिन्होंने मंजिल तक पहुंचने के लिए खुद सीढ़ियां तैयार की किसी के आगे झुके नहीं खुद को इतना मजबूत बनाया कि लोग खुद-ब-खुद किनारे होते गए डॉ. भीमराव अम्बेडकर वही थे। 

बाबा साहब की विशेषता ये है कि उनके विचार हर पीढ़ी, हर कालखंड एवं हर तबके लिए उपकारक रहे। उनके विचारों ने सबसे अधिक दलित-पिछड़ों को हिम्मत दी। उन्हें अधिकार दिलवाया, विनम्र नमन बाबासाहेब अम्बेडकर  आप नहीं होते तो समानता की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी ।
बाबा अम्बेडकर जयंती शिवानंद नगर झंडा चौक रायपुर छ ग निवासीगणो तथा भाजपा युवा नेता मुकुल वर्मा, भाजपा सक्रिय नेता रमेश चंद्र कुमार, रायपुर रेल्वे जोन के बी सी मलिक, बड़ा मुन्ना, हितेश वैध, चक्रधर छुरा, राहुल खटोले,रामा,बी मुरली,बावनकर भाऊ, संजय वैध, रेल्वे सेवानिवृत्त कर्मचारी, छ ग शासन सेवानिवृत्त कर्मचारी, आदि निवासीगणो द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 133 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।