स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत नीट और जेईई की दी जाएगी कोचिंग
रायपुर/मुख्यमंत्री श्री वाल्मिकी बघेल ने मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत रायपुर जिले के पांच विकासखंडों में ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत की। इसके माध्यम से हायर क्लासेज के छात्र सेलेई और नीट की ऑनलाइन कोचिंग देंगे। राजधानी में इस कार्यक्रम का आयोजन जे.आर. दानी माध्यमिक कन्या विद्यालय में हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अविनाश मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री हिमांशु भारती एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।