एक युद्ध-नशे के विरूद्ध अभियान की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
रायपुर न्यूज / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह,एसएसपी श्री लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में नशे के खिलाफ एक युद्ध-नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को नशे से रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और घंुमतू लोगों को रेशक्यू भी किए जाने का कार्य किया भी किया जा रहा है। इस अभियान की समीक्षा के लिए आज जिलास्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में ली गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डीएसपी श्रीमती ज्योत्सना चौधरी सभी विभागीय अधिकारियों से अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।