छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज़
छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज़
छत्तीसगढ़ के मौसम में रविवार से बदलाव होने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम से मौसम में बदलाव होगा और देर शाम या रात में बादल छाएंगे। सोमवार से अधिकतम तापमान में थोड़ा गिरावट शुरू होगा और एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी।
विभाग का कहना है कि 3 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। इससे थोड़ी ठंडकता भी बढ़ेगी। इन दिनों दिन में उमस बढ़ने के साथ ही रात में ठंड कम हो गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से ठंड फिर से लौटने वाली है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
वहीं मध्यप्रदेश में नए सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है. आगामी 24 घंटों में कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है. एमपी के मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. 29 से 30 जनवरी के बीच ग्वालियर सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं.