जब कलेक्टर ने ग्रामीण से कहा, नशा छोड़े, रहें स्वस्थ
रायपुर न्यूज / कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह अभनपुर के गांवों का दौरा करने के लिए पहुंचे थे, तभी ग्रामीणों से बातचीत के दौरान भरेंगा गांव के ग्रामीण श्री गायकवाड़ से मुलाकात हो गई, तभी कलेक्टर ने उनसे चर्चा की और ग्रामीण से नशा छोड़ने का आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे सेहत को नुकसान होता है। यह कैंसर का भी कारक है. इससे बड़ी बीमारी की आशंका रहती है. गुटखा छोड़ने से पैसों की भी बचत होती है. कलेक्टर के आग्रह को स्वीकार करते हुए श्री गायकवाड़ ने विश्वास जताया कि नशे को त्यागने की पूर्ण कोशिश करूंगा। इसी तरह परसुलीडीह में भी एक ग्रामीण से कलेक्टर ने मुलाकात के दौरान नशे को न करने का आग्रह किया।