गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में संभागीय अध्यक्ष का आह्वान ,

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में संभागीय अध्यक्ष का आह्वान ,

रायपुर न्यूज/ गरियाबंद जिले के ध्रुर्वागुडी में विशाल महासभा का आयोजन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में संभागीय अध्यक्ष का आह्वान , छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आदिवासियों,एस सी, एस टी, पर हो रहे अत्याचारों तथा आदिवासियों के आजीविका, आदिवासी समुदाय को हटाये जाने, उनके अधिकारों से वंचित किया जाना, गरियाबंद जिले के अंतर्गत 65 गांवों के आदिवासियों के साथ खिलवाड़ कर अधिकारों का हनन करने आदिवासी समुदाय के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखें जाने पर आमसभा का आयोजन रखा गया है संभागीय अध्यक्ष फरीद कुरैशी द्वारा आयोजन का आह्वान किया है राजधानी हलचल टीम को अध्यक्ष ने बताया कि आदिवासियों के वन भूमि अधिकार अधिनियम के विपरित आदिवासियों वंचित किया जा रहा है जबकि आदिवासियों के हित में वन भूमि अधिकार अधिनियम की धारा 3(1) के तहत परिभाषित किया गया है स्वामित्व का अधिकार, निपटान, व्यक्तिगत या सामान्य कब्जे के तहत निवास के लिए या आजीविका के लिए स्व खेती के लिए वन भूमि पर कब्जा करने रहने का अधिकार शामिल हैं संभागीय अध्यक्ष ने आगे बताया कि वन भूमि अधिकार से वंचित किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर आदिवासियों के हित में उचित निर्णय लिए जाने की मांग रखी गई है राजधानी हलचल टीम को फरीद कुरैशी ने खास विशेष बात बताई कि आदिवासी संस्कृति की अपनी एक विशिष्ट पहचान है उनकी बोली, भाषा, संस्कृति, परम्परा से रीति रिवाजों से जाना जाता है आदिवासी समुदाय व अबुझमाडिया संस्कृति के विकास और उत्थान आदिवासियों में तीज,सरना,देवगुडी ,नवाखाई,छेरछेरा, अक्ती,हरेली त्योहारों, उत्सवों परम्परागत संस्कृति का विकास और उनके आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण करने तथा जल, जंगल, जमीन की रक्षा बरकरार रखने एवं स्थानीय समस्याओं, मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा के मद्देनजर आदि बातों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में विशाल महासभा का आयोजन रखा गया है।