पश्चिम बंगाल में एक और ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक मालगाड़ी ओंदा स्टेशन से गुजर रही थी तभी पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.
हादसे में मालगाड़ी चालक को गंभीर चोटें आई हैं. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जुट गए. जानकारी मिली है कि इस रेल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं, लेकिन अब तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच के लिए रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
घटना की गहनता से जांच कर रही है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस हादसे के बाद आद्रा डिवीजन की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने का प्रयास कर रहे हैं.