बड़े हषोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,दी सच्चे मार्ग पर चलने की सीख,

रायपुर न्यूज/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया , शिवानंद नगर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (झंडा चौक) में गणतंत्र दिवस बडी उत्साह व मिठाईयां बांटकर मनाया गया इस अवसर पर शिवानंद नगर झंडा चौक निवासियों, सर्व सनातनी हिन्दू समाज,व छत्तीसगढ़ जनहितकारी कल्याण समिति संयुक्त रूप से शामिल होकर गणतंत्र दिवस पर्व पर तिरंगा को सलामी देते हुए ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के दौरान गणमान्यजन, युवा पीढ़ी बच्चे उपस्थित रहे।
पं, रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय गुढियारी में ध्वजारोहण समारोह किया गया, समारोह में महाविद्यालय के संचालक, प्राचार्य,शिक्षकगण एवं विधार्थीयो ने गणतंत्र दिवस बड़े हषोल्लास से मनाया,इस गणतंत्र दिवस पर रायपुर स्थित काठाडीह के सिवान इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में स्कूल संचालक, शिक्षकों के अलावा गणमान्य नागरिको ने तिरंगे को सलामी दी। विधार्थीयो को पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय एवं सिवान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन करने सच्चे मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया गया , इसी कड़ी में शहरी / ग्रामीणो के सभी शासकीय / अर्ध शासकीय विधालयो,महाविधालयो, एवं वार्ड क्षेत्रों में ध्वजारोहण कर बड़े हषोल्लास से गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया ।