समर्पित मानव संसाधन हेतु मेरिट सूची का प्रकाशन"
रायपुर न्यूज / कार्यालयीन पत्र क्र./4454/प्र.मं.आ.यो. ग्रा./24-25 रायपुर दिनांक 08.11.2024 के संदर्भ में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु दावा आपत्ति मंगाया गया था। प्राप्त दावा आपत्ति का चयन समिति के द्वारा निराकरण करते हुए जनपद पंचायतवार मेरिट सूची तैयार किया गया है। यदि किसी आवेदक अथवा व्यक्त्ति को उक्त पात्र अभ्यर्थियों के प्रकाशन के संबंध में किसी भी प्रकार का दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु इच्छुक हो तो दिनांक 23.12.2024 दिन सोमवार समय 05:30 बजे तक व्यक्तिगतरूप से उपस्थित होकर इस कार्यालय के आवक-जावक शाखा अथवा डाक के माध्यम किया जा सकता है। दावा/आपत्ति माध्यम से प्राप्त आवेदन में कोई सुधार / संशोधन एवं अतिरिक्त दस्तावेज स्वीकार नही किये जायेंगे। ई-मेल से प्राप्त दावा/आपत्ति तथा उपरोक्त तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त दावा/आपत्ति मान्य नही किया जावेगा। पात्र अभ्यर्थियों के प्रकाशित अनंतिम सूची को जिले के अधिकारिक वेबसाईट https://raipur.gov.in/ एवं जिला / जनपद के सूचनापटल पर चस्पा किया गया है। दावा/आपत्तिकर्ता निम्नांकित प्रारूप में ही दावा / आपत्ति प्रस्तुत करेंगे :-